जींद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रविवार को जींद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों मे दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और कहा कि आगामी एक माह में परिणाम घाेषित करने का प्रयास रहेगा और आगामी दो-तीन दिन में परीक्षा प्रश्न पत्र की की गई जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एएसपी सोनाक्षी सिंह आदि मौजूद रहे।
एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में सीईटी परीक्षाओं को लेकर विशेष जोश है। इन परीक्षाओं में करीब 90 प्रतिशत युवा भाग ले रहे हैं। परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए बसों की समुचित व्यवस्था की गई है। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए उनके घर द्वार से परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया। आज गांव देहात में सीईटी की महत्ता का युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों को भी पता चला है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ हुआ। जिसके लिए परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है।
कई परीक्षार्थियों से बातचीत की गई है और उन्होंने परीक्षा केंद्रों में दी जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्टि जाहिर की है। इस बार परीक्षार्थियों का रूझान बेहद उत्साहजनक रहा है। इसलिए इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। इस मौके पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा की सुविधा दी गई।
इसके साथ-साथ सरकारी वाहनों को भी रिजर्व में रखा गया है। जिला के दिव्यांग परीक्षार्थियों से बात की और उनकी सहमति से उन्हें उनके घर द्वार से ही ग्राम सचिव व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक प्रबंध किए गए हैं। केंद्रों की परिधि के अलावा बाहरी क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... बिहार SIR को लेकर दे दिया नया अपडेट, क्लियर किया सबकुछ
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण
जबलपुरः जिले में बासमती धान के प्रति बढ़ रहा किसानों का रुझान, 5 साल में चार गुना हुआ रकबा