काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल-भारत के बीच रहे सीमा विवाद का मुद्दा उठाने पर चीन के राष्ट्रपति ने दो टूक जवाब दिया है। सी जिनपिंग ने ओली को साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि चीन का इस विषय से कोई लेना देना नहीं है।
ओली-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान इस बैठक में मौजूद रहे नेपाल के विदेश सचिव ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि लिपुलेख नेपाल और भारत के बीच का मामला है और चीन इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
तियांजिन में मौजूद नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति ने लिपुलेख सहित नेपाल-भारत के बीच रहे किसी भी सीमा विवाद से चीन का कोई लेना देना नहीं है और इस मसले को नेपाल तथा भारत को आपस में बैठाकर सुलझाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
राम कपूर ने 52वें जन्मदिन पर दिखाई अपनी फिटनेस, बोले- '25 साल पहले से ज्यादा स्वस्थ हूं'
अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां 17.5 साल के उच्चतम स्तर पर, पीएमआई बढ़कर 59.3 रहा
'टाइम सिर्फ तस्वीर में रुकता है, जिंदगी में नहीं', अनुपम खेर के पोस्ट ने किया फैंस को मोटिवेट
'इतना स्टाइल कहां से लाती हो', ब्लैक लुक में अक्षरा सिंह को देख फैंस ने पूछे सवाल
चिया सीड्स खाते वक्त ये भूल न करें, वरना हो सकते हैं नुकसान