मुर्शिदाबाद, 09 मई . जिले के शमशेरगंज में एक टोटो चालक का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, टोटो चालक का नाम डालिम शेख (28) है.
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह प्रातः भ्रमण के लिए निकले स्थानीय लोगों ने फीडर नहर से सटे इलाके में युवक का शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय निवासियों डालिम इलाके में काफी लोकप्रिय था. वह शमशेरगंज के मालंचा इलाके का रहने वाला युवक था. वह हमेशा की तरह गुरुवार शाम को घर से निकला था लेकिन देर रात होने के बावजूद वह घर नहीं लौटा. परिवार के सदस्यों ने बार-बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. तब से परिवार के सभी लोग चिंतित थे. सुबह फीडर नहर से सटे इलाके में युवक का शव बरामद हुआ.
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का मानना है कि टोटो चालक की हत्या कहीं और कर शव यहां फेंक दिया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हुई या नहीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
—————
/ गंगा
You may also like
प्राचीन काल में प्याज के होते थे ये अनोखे यूज़ ˠ
कभी सब्जी बेचता था ये शख्स, आज करोड़ों की कंपनी का मालिक. भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी ˠ
भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बच्चों संग खेला क्रिकेट, यहां पढ़ें पूरी खबर
मप्र में दो आईएएस की नई पदस्थापना, धनंजय सिंह भदौरिया बने जबलपुर संभागायुक्त
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ ˠ