– हजारों दीपों से जगमग हुआ देव गंगा मंदाकिनी का आंचल
– डीएम पुलकित गर्ग ने जनप्रतिनिधियों के साथ दीप जला किया दीपोत्सव का शुभारंभ
चित्रकूट,01 नवम्बर (हि स.). भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में देवोत्थानी एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. देव गंगा मंदाकिनी के रामघाट 21 हजार से अधिक दीपों से जगमगा होते ही ऐसा प्रतीत होने लगा जैसे आकाश गंगा मां मंदाकिनी की गोद में उतर आई हो. कार्यक्रम का शुभारंभ नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने एसपी अरुण कुमार सिंह और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
आपको बता दे विश्व प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ चित्रकूट में माता सती अनुसुइया के तपोबल से अवतरित हुई देव गंगा मंदाकिनी के रामघाट घाट पर त्रेता युग में भगवान राम ने दीपदान किया था. इसके बाद से भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसी क्रम में Saturday को लाखों श्रद्धालुओं ने रामघाट पर हजारों दीप जला कर देव दीपावली (एकादशी) का त्योहार मनाया . इस अवसर पर नगर पालिका प्रशासन ने 21 हजार और एमपी प्रशासन ने 51 हजार दीपक जलवाए. इस अवसर पर अतिश बाजी भी खूब की गई.
देव दीपावली के मौके पर दीयों के जगमगाहट से रामघाट का तट आकाश गंगा की तरह नजर आने लगा. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन चित्रकूट की ओर से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. साथ ही भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ. श्रद्धालुओं ने आरती और दीपदान करने के बाद आतिशबाजी का लुत्फ उठाया. आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मेले में शामिल हुए.
कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के महंत डॉ मदन गोपाल दास महाराज और दिगम्बर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास महराज ने बताया कि एकादशी के पर्व पर मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु 4 माह की लंबी निद्रा से जागते हैं और आज ही के दिन से सारे पुण्य और शुभ कार्य शुभारंभ होते हैं. इसलिए इस एकादशी के पर्व को देवी उत्थान या देव उठानी एकादशी के नाम से जाना जाता है.
देव दीपावली पर रामघाट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि चित्रकूट धाम पौराणिक तीर्थ है. मंदाकिनी के रामघाट पर देव दीपावली पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है. आगे वाले दिनों में चित्रकूट को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने की दिशा में कार्य किए जायेगे. गंगा आरती के दौरान विदेशी सैलानियों ने भी देव गंगा मंदाकिनी की आरती कर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.
इस मौके पर Superintendent of Police अरुण कुमार सिंह, बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल, भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता रंजना उपाध्याय,चंद्र प्रकाश खरे,शक्ति प्रताप सिंह तोमर,शिवाकांत पांडेय,राजकुमार त्रिपाठी आदि लाखो श्रद्धालु मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like

टी20 मैच : डेविड-स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारियां, भारत को 187 रन का टारगेट मिला

मां बागमप्रियल मंदिर: यहां भगवान विष्णु को मिली थी महादेव के श्राप से मुक्ति, कैंसर से छुटकारा पाने आते हैं भक्त

स्कूटर से EV तक छाया TVS का जलवा! अक्टूबर में तोड़ा सेल्स रिकॉर्ड, हीरो और होंडा को दी टक्कर

Nifty 50 Index के इतिहास के सबसे महंगे स्टॉक में एफआईआई ने 10.80 करोड़ शेयर खरीदे, कंपनी की ग्रोथ से सभी हैरान

Share Market Outlook: अगले हफ्ते इन 5 कारणों से शेयर बाजार में दिख सकता है बिग मोमेंटम, पढ़ लीजिए




