रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की।
मौके पर टाटा एआईजी, डेलोइट और एनआईसी के प्रतिनिधियों ने तकनीकी सहयोग और डिजिटल प्रक्रियाओं को सरल बनाने संबंधी सुझाव साझा किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अजय सिंह ने लाभार्थियों को बिना विलंब सेवा देने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सहियाओं को ई-केवाईसी में सहयोग के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा।
उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों के इंपैनलमेंट के लिए हर माह बैठक आयोजित करने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना को अबुआ स्वास्थ्य योजना में शामिल करने और पैकेजों की समीक्षा- संशोधन का निर्देश भी दिया गया।
राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में बेहतरीन अस्पतालों को इंपैनल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए सचिव ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा, ताकि झारखंड के नागरिकों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा, अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज और टाटा एआईजी, डेलोइट और एनआईसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बवासीर जैसी पीड़ादायक समस्या का आयुर्वेदिक इलाजएक बार पोस्टˈ को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
ब्लड प्रेशर मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है इलायची, शरीर की सूजन भी होती है कम
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामादˈ संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
ऑफिस में बैठते हैं घंटों? तो केवल स्ट्रेचिंग नहीं, रीढ़ को मजबूत करने के लिए इस योगासन का करें अभ्यास
सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, ट्रंप और पुतिन की बैठक से तय होगा आगे का रुझान