लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए आजम खान से मिलने वाले हैं। इस मुलाकात को लेकर मंगलवार को आजम खान ने तंज भरे अंदाज में कहा, “कोई खास कार्यक्रम तो है नहीं, बस सुना है कि अखिलेश मुझसे मिलने आ रहे हैं। वो मुझसे मिलेंगे, मैं उनसे मिलूंगा, और किसी से नहीं मिलूंगा।” उन्होंने मजाकिया लहजे में आगे कहा, “मुझे लगता है कि वो मेरी सेहत और खैरियत पूछने आ रहे हैं, और ये मेरा हक भी है।”
‘मुर्गी चोरी’ केस में 34 लाख का जुर्मानाजेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने उनसे मिलने वालों के सवाल पर तंज कसते हुए कहा, “ये उनका बड़प्पन है कि एक ‘मुर्गी चोर-बकरी चोर’ से मिलने आ रहे हैं।” उन्होंने बताया कि एक ही मुकदमे में उन्हें 21 साल की सजा सुनाई गई है, जिसमें ‘मुर्गी चोरी’ के मामले में 34 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है। आजम खान ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “मैं आपके माध्यम से अपील करता हूं कि इस घर को कोई खरीद ले। आखिर एक मुर्गी चोर कितना जुर्माना दे सकता है? डकैती की सजा डकैती की मिली।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके ऊपर 114 मुकदमे हैं, और उनके परिवार पर कुल साढ़े 300 मुकदमे दर्ज हैं। आजम ने मजाक में कहा, “इन मुकदमों के लिए ऊपरवाले से कितनी जिंदगियां मांग लूं?”
रामपुर में ‘अपना’ दिलवा नहीं सकेआजम खान ने रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में ज्यादा वाकिफ नहीं हूं, ये मेरी बदनसीबी है।” मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद एसटी हसन के टिकट कटने के सवाल पर आजम ने तंज कसा, “मैं तो रामपुर में खुद अपना टिकट नहीं दिलवा सका, भला उनका टिकट कैसे कटवा दूं? ये तो हमारी औकात है।” उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “एसटी हसन को जब चाहे मना लेंगे। चाय पीने चले जाएंगे, वो हमें बाहर से रिसीव करेंगे।”
You may also like
जींद : पराली जलाने वाले किसानों पर हो कार्रवाई,एसडीएम के निर्देश
VIDEO: वर्ल्ड कप में धूम मचाने वाली एश्ले गार्डनर ने खोला दिल, बताया- कौन है उनका फेवरिट क्रिकेटर?
केमिस्ट्री का नोबेल जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को मिला, एटम के नए डिजाइन से विज्ञान में नई क्रांति
जयपुर में स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग योजना को मिला जनसमर्थन
चीनी छुट्टियों में 2.4 अरब से अधिक लोगों ने की अंतर-क्षेत्रीय यात्रा