राकेश पाण्डेय
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस लाइन के अंदर ही एक सिपाही ने अपनी पत्नी को बेरहमी से डंडों से पीट डाला। यह दिल दहला देने वाली घटना बिछिया थाना क्षेत्र की विंध्याचल कॉलोनी पुलिस लाइन की है। पीड़िता सावित्री बर्मन ने थाने पहुंचकर अपने पति राजीव वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो खुद रीवा पुलिस विभाग में तैनात हैं।
दीपावली के दिन बंद कमरे में हुई मारपीटसावित्री ने पुलिस को बताया कि दीपावली के दिन उसने अपने मायके सतना जाने की जिद की और पूजा का सामान मंगवाया था। बस इसी बात से गुस्साए पति राजीव वर्मा ने पहले तो डंडों से उसकी जमकर पिटाई की और फिर घायल हालत में उसे पूरे दिन कमरे में बंद रखा। सावित्री का कहना है कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने परिवार के साथ त्योहार मनाने की इच्छा जताई थी।
दहेज के लिए सालों से हो रही थी प्रताड़नासावित्री ने खुलासा किया कि उनकी शादी साल 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है। पहले भी यह मामला पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक पहुंच चुका था। वहां समझौते के बाद राजीव उसे रीवा लेकर आया था। लेकिन अब एक बार फिर दीपावली के मौके पर हुए विवाद के बाद सावित्री ने हिम्मत जुटाई और बिछिया थाने में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज करा दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
You may also like

मुंबई, नोएडा, लखनऊ… 9 शहरों में बनेंगे स्टारलिंक के अर्थ स्टेशन, सैटेलाइट इंटरनेट पर आई काम की जानकारी

EMRS 2025 Recruitment: 7,267 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा की तारीखें घोषित और आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी आगे

प्रकृति की गोद में अनुपम खेर को आई बचपन की याद, सेल्फ-हीलिंग पर की बात

सोनीपत में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रांची के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण




