Stamped In Goa Temple: गोवा के शिरगांव आयोजित श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की जान चली गई और तीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये हादला बीती रात शुक्रवार को हुआ। अचानक हुई भगदड़ की वजह से ये भीषण हादसा हुआ।
गोवा में हिंदू मंदिर में धार्मिक आयोजन जात्रा के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान हुआ। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
कब हुआ ये हादसा
गोवा के शिरगांव आयोजित श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की जान चली गई और तीस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये हादला बीती रात शुक्रवार को हुआ। अचानक हुई भगदड़ की वजह से ये भीषण हादसा हुआ।
मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत
ये हादसा उस दौरान हुआ जब ‘जात्रा’ के दौरान बहुत से लोगों की भीड़ एक साथ इकट्ठा हो गई थी। अचानक से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भगदड़ मच गई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सीएम ने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात कर उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
हर साल होती है ये जात्रा
बता दें कि श्री लईराई देवी जात्रा गोवा के सबसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो हर साल मई की शुरुआत में शिरगांव गांव में आयोजित होती है। इस जात्रा का मुख्य आकर्षण “धोंड” नामक श्रद्धालुओं द्वारा जलते अंगारों पर नंगे पांव चलने की परंपरा है, जिसे “होमकुंड” कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार यह परंपरा देवी लईराई की अग्निपरीक्षा की कथा से जुड़ी हुई है। जिसमें श्रद्धालु अपनी आस्था और तपस्या का प्रदर्शन करते हैं। इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होते हैं, जिससे भीड़ का दबाव बढ़ जाता है।
You may also like
Three Dead, 9 Missing After Boat Capsizes Off San Diego Coast
इन 4 राशियों के जीवन में मई का महीना लेकर आया खुशियों की बरसात, अचानक मिलने लगेगा पैसा
8 Dead, Two Injured in Tragic Road Accident in Katihar, Bihar
आम खाते समय इन 5 बातों का रखना चाहिए खास ख्याल, वरना सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
मकराना में अचानक ढही छह मार्बल खदानें, दो करोड़ की मशीनरी और करोड़ों रुपए का मार्बल मलबे में दबा