Next Story
Newszop

Sofia Ansari Viral Video: सोफिया अंसारी ने किया ऐसा डांस, देखकर दंग रहे गये फैंस

Send Push

मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोफिया अंसारी ने बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान के गाने पर एक वीडियो तैयार किया है. इस वीडियो में वो पूरी अदा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड चुना है एक खड़े हुए प्लेन को, जिसके आगे उनकी अदाएं बिजलियां सी गिरती नजर आ रही हैं. उनका ये डांसिंग अंदाज देखकर फैन्स भी उन पर फिदा हो गए हैं जो उनके अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

सोफिया अंसारी ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उस वीडियो में वो सलमान खान की फिल्म श्टाइगर 3श् के गाने श्लेके प्रभु का नामश् पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में वो बहुत आराम से कैजुअल कपड़ों में बीन बैग पर बैठी नजर आती हैं.

एक ताली बजाते ही उनका अंदाज बदल जाता है और सिजलिंग अंदाज नजर आता है. वो स्पैगिटी और कार्गाे जींस में लेके प्रभु का नाम पर डांस करती नजर आती हैं और आखिर में रूमाल लेकर अपना स्वैग भी दिखाती हैं. उनका ये अंदाज देखकर फैन्स भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

कौन है सोफिया अंसारी?

सोफिया अंसारी एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं, जो पहले टिक टॉक पर खासी एक्टिव थीं. टिक टॉक के बैन होने के बाद वो इंस्टाग्राम पर आईं और यहां भी देखते-देखते उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए. इस अकाउंट पर अक्सर वो अपने डांसिंग वीडियो पोस्ट करती हैं और अक्सर सिजलिंग वीडियोज और फोटोज भी शेयर करती हैं, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टिव सोफिया अंसारी के 15.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

Loving Newspoint? Download the app now