रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना इलाके में नाला रोड गली नंबर आठ के रहने वाले फिरोज अली नाम के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ये दर्दनाक घटना शनिवार रात की है. घरवालों ने उसे फंदे पर लटकते देखा तो फौरन रिम्स अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने युवक की आत्महत्या की पुष्टि की है.
कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शवघटना की डिटेल्स के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे फिरोज अली अपने कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. परिवार वालों ने ये नजारा देखा तो झट से उसे फंदे से उतारा और रिम्स लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. सूचना मिलते ही हिंदपीढ़ी थाना पुलिस देर रात करीब 12 बजे उसके घर पहुंची और परिवार से पूछताछ की.
स्कूली छात्रा से छेड़खानी का आरोपी था युवकपुलिस के अनुसार, फिरोज अली पर पहले से ही छेड़खानी का केस दर्ज था. दिसंबर 2024 में कोतवाली थाना पुलिस ने उसे जेल भेजा था. आरोप था कि उसने स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी की और अश्लील हरकतें भी कीं. सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान फिरोज अली के तौर पर हुई थी. वो पुलिस की गिरफ्त से भागता फिर रहा था, यहां तक कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया था. बाद में लोअर बाजार थाना इलाके से उसे पकड़ा गया. इस केस में वो जमानत पर बाहर था और घर पर ही रह रहा था.
You may also like
Aaj ka Kanya Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल कन्या राशि वालों के लिए खुलेंगे सफलता के नए दरवाज़े
धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों को मिलेगी जरूरी मदद : सीएम धामी
7 साल की गुपचुप मोहब्बत का भंडाफोड़! पत्नी ने प्रेमिका संग पति को पकड़ा, पाइप से भागा शख्स
जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, महिला को पीटकर ताेड़ा पैर व जान से मारने की दी धमकी
भोपालः न्यू मार्केट में व्यापारियों ने दिया विदेशी छोड़ो- स्वदेशी अपनाओ का संदेश