कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिला दिया है। रायपुरवा इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला भारती गौतम की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रोहित उर्फ वाहिद खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर गया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या को कबूल कर लिया और कुछ ऐसे राज खोले जो सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
आरोपी ने खोले चौंकाने वाले राजरोहित ने बताया कि वह भारती गौतम के साथ लिव-इन में रहता था। लेकिन महिला के कई पुरुष मित्र थे, जो अक्सर घर आते-जाते रहते थे। आरोप है कि भारती उन लोगों के साथ शराब पीती और नशा भी करती थी। इसी वजह से रोहित लंबे समय से काफी तनाव में था। वह सह नहीं पा रहा था कि उसकी पार्टनर के इतने सारे बॉयफ्रेंड्स हैं।
नशे में हुई झड़प, फिर हो गई हत्याहत्या वाली रात की कहानी और भी हैरान करने वाली है। रोहित ने कबूला कि दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और चिकन पार्टी की। नशे के सुरूर में बातें बढ़ीं और झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर रोहित ने भारती का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पछतावा हुआ और वह खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप में छिपे खतरों को एक बार फिर उजागर कर रही है।
You may also like

चुनार रेलवे हादसे पर मंत्रियों का दौरा : मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि की घोषणा

ग्यारह हजार दीपों से जगमगाया चेतना सरोवर, भव्य देव दीपावली पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ढोल-ताशे से निधि झा और यश कुमार ने किया बिटिया का स्वागत, नाम से भी उठाया पर्दा

Bhabhi Dance Video : देसी भाभी के ठुमकों ने मचाया तहलका, शार्ट फ्रॉक में किया कातिलाना डांस

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला वर्ल्ड कप चैंपियंस से की मुलाकात, खिलाड़ियों से की बातचीत




