दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ भाषण देने से कुछ नहीं होगा, असल में जमीनी स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम को निशाना बनाया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे पहले वो विदेशी विमान और दूसरी लग्जरी विदेशी सुविधाएं छोड़ देनी चाहिए, जिनका वे रोजाना इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, उन्होंने ये भी जोड़ा कि भारत में काम कर रही अमेरिकी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वजह? क्योंकि विदेशों से भारत पर दबाव बढ़ रहा है और अपमान भी हो रहा है।
केजरीवाल ने बिल्कुल साफ लफ्जों में कहा कि लोग अपने प्रधानमंत्री से लेक्चर नहीं सुनना चाहते, बल्कि ठोस एक्शन की उम्मीद करते हैं।
ये तंज प्रधानमंत्री मोदी के उस हालिया संदेश के बाद आया है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि लोकल प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दें और विदेशी चीजों पर निर्भरता कम करें।
केजरीवाल का मानना है कि अगर सरकार वाकई स्वदेशी के हामी है, तो उसे पहले अपनी ही हरकतों में ये दिखाना चाहिए।
You may also like
महिला का अजीब दावा: हवा के झोंके ने किया मुझे प्रेग्नेंट,15 मिनट में पैदा हुआ बच्चा
शौच करने निकले युवक पर बाघ` ने किया हमला पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
100 साल से भी ज्यादा जिओगे` बस ये खास उपाय कर लो पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा
जिन्हें कचरा समझकर फेंक देते हैं` लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
पीएम के अभियान में विकसित भारत बनाने में भूमिका अदा कर रहा झाररखंड