यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद रुचि वीरा ने रविवार को ठाकुरद्वारा में एक प्रेस वार्ता में योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर तीखे सवाल उठाए। रुचि वीरा ने सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है।
कांग्रेसी नेता के निधन पर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि सपा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा शुक्रवार को ठाकुरद्वारा पहुंची थीं। वह यहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तकी सिद्दीकी एडवोकेट के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने और सांत्वना देने गई थीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की। रुचि वीरा ने सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तकी सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी और बसपा पर साधा निशाना
प्रेस वार्ता में रुचि वीरा ने बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक जैसी नीतियों पर चलती हैं और जनता को भ्रमित करने का काम करती हैं। सपा सांसद ने बीजेपी और बसपा पर सियासी साजिश रचने का भी आरोप लगाया।
आजम खां को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहें
जब रुचि वीरा से सपा के दिग्गज नेता आजम खां के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी की रीढ़ हैं। उनके दूसरी पार्टी में जाने की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसी अफवाहें बीजेपी और बसपा के लोग जानबूझकर फैला रहे हैं ताकि सपा को कमजोर किया जा सके। रुचि वीरा ने कहा, “आजम खां साहब हमारी पार्टी की जड़ हैं, और वह कहीं नहीं जा रहे।”
स्थानीय नेताओं ने किया भव्य स्वागत
इस दौरान रुचि वीरा सपा नेता वीरेंद्र यादव, कांग्रेस नेता संजीव सिंघल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष हाजी रफीक सैफी और कांग्रेस नेता हाजी याकूब कुरैशी के प्रतिष्ठान पर गईं। वहां स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सादिक सिद्दीकी, महमूद सैफी, अबरार सैफी, जरीफ मलिक एडवोकेट सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। रुचि वीरा ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
You may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?