लेमा/बॉब में भारी भूस्खलन : पुलिस के अनुसार लाचेन-चुंगथांग मार्ग पर मुंशीथांग में और लाचुंग-चुंगथांग मार्ग पर लेमा/बॉब में भारी भूस्खलन हुआ है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गई। अधिकारियों के अनुसार जिला प्रशासन ने सभी टूर ऑपरेटर को निर्देश दिए हैं कि वे शुक्रवार को और अग्रिम आदेशों तक पर्यटकों को उत्तरी सिक्किम नहीं लेकर आएं।ALSO READ:
प्राधिकारियों ने 25 अप्रैल को इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को दिए गए सभी परमिट निरस्त कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार लाचुंग और लाचेन तक पहुंचने वाली सड़कें इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं जिससे करीब 1,000 पर्यटक फंस गए हैं। लाचुंग और लाचेन पर्वतीय क्षेत्र हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही गुरुडोंगमार झील तथा युमथांग घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के समीप होने के कारण प्रसिद्ध हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
You may also like
हरियाणा में नई यूनिफाइड पेंशन योजना का आगाज़, जानें इसके लाभ
मांस खाने से 10 गुना ताकतवर मानी जाती है यह कैप्सूल., इसके सेवन से शरीर बन जाता है ताकतवर ⤙
कद्दू के बीज: फायदे और सेवन के तरीके
आठवें वेतन आयोग का प्रभाव: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव
पूर्व एमएनए वरुण चौधरी पर नगर निगम में जमीन घोटाला का आरोप, जांच के आदेश