प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के तार सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े होने के मद्देनजर कई कड़े फैसले लिए गए। धामी ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
ALSO READ:
उन्होंने कहा, सिंधु जल संधि को स्थगित करके केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। यह निर्णायक फैसला आतंकवाद को पनाह देने और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगा। इसी तरह अटारी सीमा चौकी को बंद करने समेत अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है।
ALSO READ:
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के प्रति भारत की कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति का प्रमाण हैं, बल्कि दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश भी देते हैं कि भारत हर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
दुखो का हुआ अंत, क्योकि माँ लक्ष्मी ने खोल दिए इन 3 राशियों की बंद किस्मत के ताले
इस युग की धरती की संजिवनी बूटी कहलाता ये बीज। कहीं भी दिखें चुपचाप ले आएं घर। जानिए क्या क्या फायदे है इसके ⤙
गर्मी आ गई! 1 टन या 1.5 टन AC? समझें कौन सा है आपके कमरे के लिए बेस्ट, वरना बिल आएगा ज़्यादा!
वडोदरा के शिवभक्तों का ग्रुप 10 हजार किग्रा फूलों से करेगा केदारनाथ मंदिर का शृंगार
ये हैं खून साफ करने का जादुई तरीका ⤙